लायंस क्लब रॉयल ने कांवड़ियों के लिए 100 पेटी पानी की बोतलें पुलिस को सौंपी
ऋषिकेश, 31 जुलाई (हि.स.)। भीषण गर्मी और बढ़ती उमस को देखते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने एक और मिसाल पेश की है। क्लब ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए 100 पेटी पानी की बोतलें ऋषिकेश कोतवाली को सौंपी हैं। पुलिस प्रशासन इन्हें विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों को वितरित करेगी।
क्लब के अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सावन के दौरान कांवड़ियों की भारी भीड़ होती है और इस भीषण गर्मी में उनकी यात्रा को सहज बनाने के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए हमने यह पहल की है। उन्होंने आगे बताया कि यह कार्य क्लब के सदस्यों के सहयोग और समर्पण से ही संभव हो पाया है।
पानी की बोतलों को ऋषिकेश कोतवाली को सौंपा गया, जहां से पुलिस प्रशासन इन बोतलों को विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों को उपलब्ध कराएगा। पुलिस प्रशासन ने इस सराहनीय पहल के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का आभार व्यक्त किया और इसे एक अनूठी सेवा कार्य की संज्ञा दी।
इस सेवा कार्य में क्लब के प्रमुख सदस्य अभिनव गोयल, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अतुल जैन और सागर ग्रोवर ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह