मुख्यमंत्री ने वॉल पेंटिंग का किया अवलोकन

 






देहरादून,19 दिसम्बर (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन के भूतल पर लगायी गयी वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित बाल देख रेख संस्था के बच्चों की ओर से तैयार की पेंटिंगों की प्रशंसा करते हुए संस्था के बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि इन पेंटिंग में प्रकृति के सौंदर्य के प्रति बालमन की कल्पनाओं के सजीव दर्शन होते हैं। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज