गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत बरकरार

 

पौड़ी गढ़वाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुरुवार को गुलदार ने यहां एक व्यक्ति को निवाला बना लिया था। तब से यहां गजल्ड सहित अन्य आस-पास क गांवों में गुलदार की डर बना है। इस बीच गजल्ड में लगाएं गए कैमरा ट्रैप में गुलदार कैद भी हुआ है लेकिन अभी तक गुलदार को ढेर नहीं किया जा सका है।

गुलदार के हमले के बाद गुरुवार को ही शिक्षा विभाग ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के 48 स्कूलों को शनिवार तक के लिए बंद किया हुआ है। वहीं 13 आंगनबाड़ी केंद्र भी बाल विकास ने सोमवार तक के लिए बंद कर दिए है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया है कि गुलदार पर नजर रखने के लिए गजल्ड में टीमें तैनात है। साथ ही यहां दो शूटर भी तैनात किए गए है। इसके साथ ही यहां एक पिंजरा भी लगाया गया है। विभागीय टीम 24 घंटे गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखेगी। इसके साथ ही गजल्ड में महिलाएं चारा पत्ती के लिए जंगल न जाए इसके लिए चारा का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से जंगल या पैदल रास्तों जहां अधिक झांडियां है वहां नहीं जाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह