बेतालघाट में गुलदार ने महिला पर किया हमला
नैनीताल, 4 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड में हिंसक वन्य जीवों व मानव के संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जनपद के बेतालघाट क्षेत्र के भड़कीला गांव के ही पास के खेतों में रूप सिंह बोहरा की पत्नी पर घास काटते समय गुलदार द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है। इस घटना में ग्रामीण महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया और महिला की जान बच गयी। अलबत्ता महिला के हाथ में गुलदार के नाखून लगे हैं। घायल महिला को तुरंत बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गुलदार ने बेतालघाट बाजार में एक सप्ताह के भीतर तीन कुत्तों और एक बकरी को मार डाला है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने गुलदार के भय से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी