विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को किया जागरूक

 


- राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में लगा विधिक साक्षरता शिविर

नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर बुधवार को नगर के कैंट स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज बीनू गुलयानी नेे लोगों को यातायात के नियम, आपदा प्रबंधन, नशे के दुष्प्रभाव, बच्चों से संबंधित यौन अपराधों को लेकर जागरूक किया गया। इस शिविर में पॉक्सो अधिनियम के संबंध में आगामी 9 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा के टोल फ्री नंबर 15100, किशोर न्याय अधिनियम तथा लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य कलापों एवं विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, मोटर वाहन आदि से संबंधित अपराधों के संबंध में भी जागरूक किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के व्यवस्थापक चंदन अधिकारी, सचिव ममता अधिकारी, भाजपानेत्री रीना मेहरा, महिला उपनिरीक्षक अंजू जॉन, तुलसी देवी, कमला ज्याला, कमला बिष्ट और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन दीपशिखा अधिकारी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सुनील