कुमाऊं विश्वविद्यालय के में इंटरप्रीनियोरशिप और रूरल बिजनेस इंक्यूबटर विषय पर हुआ व्याख्यान

 


नैनीताल, 28 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन और इन्क्यूबेशन सेंटर में मंगलवार को ‘इंटर प्रीनियोरशिप एवं रूरल बिजनेस इंक्यूबटर’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नगर के चेली आर्ट्स संस्था की संस्थापक डॉ. किरन तिवारी ने बताया कि वह चेली आर्ट्स के माध्यम से जैविक उत्पाद बनाकर पर्यावरण संरंक्षण एवं लोगों तक ऐपण एवं जैविक उत्पाद पहुंचाने का कार्य कर रहीं हैं। ऐपण एक प्रकार से हस्त शिल्पकला है जिसमे गेरू व बिस्वार का प्रयोग कर विभिन्न आकृतिया बनाई जाती हैं। ऐपण को अब सरकार द्वारा जीआई टैग के रूप में भी पहचान मिल गई है। इसके अतिरिक्त उनकी संस्था विभिन्न फूलों से जैविक होली के रंग, भांग के पौधे से बनने वाले कई उत्पाद और बिच्छू घास के भी उत्पाद बनाती है। सभी उत्पादों के लिए निष्प्रयोज्य सामग्री का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा महिलाओं द्वारा नगर के नयना देवी मंदिर एवं गुरुद्वारा से सूखे फूल एकत्र कर उनकी डाई तैयार की जाती है और इनका प्रयोग फुलारी ईको प्रिंट में स्टॉल, शॉल, बैग साड़ी इत्यादि बनाने में किया जाता है।

रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर डॉ. यामिनी जोशी ने बताया कि सरकार के सहयोग उद्यम लगाने तथा सरकार की ओर से निःशुल्क उद्योग आधार, आर्टीजन कार्ड, एमएसएमइ कार्ड एवं जीआई कार्ड बनाने के बारे में भी बताया तथा इनको लेने पर होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। बताया कि उद्यमी को उत्पाद बनाने के साथ ही उसकी पैकेजिंग एवं प्रेजेंटेशन पर भी ध्यान देना चाहिए। इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी ने औपचारिक रूप से डॉ. किरन का स्वागत एवं अभिनंदन और प्रो. ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपनिदेशक डॉ. पैनी जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह , डॉ. हरीप्रिया पाठक, डॉ. ईरस तिवारी, बिजेंद्रलाल, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. दलीप कुमार, डॉ. ऋचा गिनवाल, डॉ. नवीन पाण्डे, डॉ. हृदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज