डॉ. नरेश ने आपदा प्रबंधन में योग और आयुर्वेद की महत्ता पर दिया व्याख्यान
हरिद्वार,17 मार्च(हि.स.)। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी ने आपदा प्रबंधन में आयुर्वेद और योग की महत्ता विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर कोविड काल में उनकी रेडक्रॉस के माध्यम से की गई सेवाओं को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
डॉ. नरेश ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के केदार खंड में 2013 में आयी प्राकृतिक आपदा का वर्णन किया तथा 2019 के कोविड आपदा की चर्चा करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व को कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को ही अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।सम्पूर्ण भारत ही नही विश्व ने भी कोविड -19 के दौरान आहार विहार, दिनचर्या एवं नियमित योग व्यायाम को अपनाते हुए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन किया, जिससे बीमारी से प्रभावित लोग शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को स्वस्थ रख सके।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज