आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका : मदन कौशिक

 


हरिद्वार, 23 नवंबर (हि.स.)।ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के 40 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे परम अखंड धाम हरिद्वार में राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज के सानिध्य व फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता में किया गया। फेडरेशन के महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने फेडरेशन की गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। शुभारंभ करते हुए अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि व्यक्ति को अपने कर्म और व्यवहार से व्यक्तित्व को प्रभावी बनाकर अपनी क्षमता के अनुसार समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करने का प्रयास करना चाहिए। फेडरेशन के संरक्षक विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा वही समाज विकास करता है, जो उदात्त जीवन मूल्यों से जुड़ा हो और मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य करने की सोच से जुड़ा हो, ब्राह्मण समाज ऐसा ही समाज है। उन्होंने कहा कि जो ब्रह्म यानी सत्य को जानता है और परम ज्ञान से जुड़ा है, वही ब्राह्मण है।

विशेष अतिथि खानपुर के विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि अपनी शक्ति को पहचाने, एकजुट हो तथा अपने अधिकार के लिए संगठित प्रयास करें। शर्मा ने कहा कि समाज के सक्षम लोग आगे आकर समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद का हाथ बढ़ाएं। अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति ने कहा कि फेडरेशन की 1984 में स्थापना ब्राह्मण समाज के हितों के संरक्षण और समाज के विकास हेतु की गई थी। उन्होंने संगठन के माध्यम से संचालित गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भावी आयोजनों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने एवं उपलब्धियां अर्जित करने वाली ब्राह्मण प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ नरेश मोहन शर्मा ने किया तथा अंत में आभार युवा समाजसेवी विकास तिवारी ने माना। इससे पूर्व महाधिवेशन के प्रथम सत्र में फेडरेशन की गतिविधियों व कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। डॉक्टर प्रदीप ज्योति के सानिध्य में आयोजित सत्र के दौरान महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडपल्ली, सलाहकार के सी दवे, सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ अनंत शर्मा, फेडरेशन के मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एन मालिनी, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरीचंद भंवर लाल शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी सुभाष पाराशर, पूनम चंद पारीक, यशपाल तिवारी, गजाधर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, प्रभात मिश्रा, लोकेंद्र शर्मा, डॉ अरुण कुमार, शैलेश जोशी सहित सैकड़ो प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला