कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक ने 26वें ऑनसाइट एटीएम का उद्घाटन किया
नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के प्रमुख सहकारी बैंक, दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड ने सोमवार को नगर के मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर के पास स्थित शाखा में अपने 26वें ऑनसाइट एटीएम का शुभारंभ किया।
इस एटीएम का उद्घाटन बैंक के पूर्व संचालक चन राम एवं मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की पूर्व प्रधानाचार्या चन्द्रप्रभा साह ने फीता काटकर किया। बैंक के अधिकारियाें ने बताया कि इस नए एटीएम के उद्घाटन से बैंक की सेवाएं अधिक सुगम और सुलभ होंगी, जिससे ग्राहकों को सुविधा होगी।
इस अवसर पर बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह, शाखा प्रबंधक महेंद्र बिष्ट, आईटी विभागाध्यक्ष अखिल साह, पवन साह समेत बैंक के अधिकारी और कर्मचारी तथा बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान