दीवाली मेले के बाद प्राथमिक विद्यालय के छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग, जूते किए वितरित
ऋषिकेश, 05 नवंबर (हि.स.)।लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा भव्य दीवाली मेले के उपरांत शिवाजी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समस्त छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग व जूते वितरित किये।
रविवार को क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि गत दिनों क्लब द्वारा विद्यालय में शिक्षण सामग्री वितरित की गई थी उस समय यह देखा गया कि अधिकांश बच्चों के जूते व बैग नहीं थे अथवा बहुत ही खराब स्थिति में थे। इसी को देखते हुए आज क्लब द्वारा बच्चों को जूते व बैग प्रदान किये गये। क्लब सदा से यह मानता रहा है है बच्चे भविष्य की नींव है इस नींव को मजबूत बनाने का संकल्प क्लब का है ,क्लब इसी दिशा में छात्रों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर सचिव विनोद बिष्ट , कोषाध्यक्ष विनीत चावला , दिनेश अरोरा , मुकेश अग्रवाल , जगदीश पनेसर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम
/रामानुज