शटलर लक्ष्य सेन का ग्राफिक एरा ने किया अभिनंदन, साैंपा 25 लाख का चेक

 


जल्दबाजी में अपनी गलतियाें से हारे सेमीफाइल: लक्ष्य सेन

देश और ग्राफिक एरा का गौरव हैं लक्ष्य सेन: डॉ घनशाला

देहरादून, 18 अगस्त (हि.स.)। ओलम्पिक में नया इतिहास रचकर लौटे शटलर लक्ष्य सेन को ग्राफिक एरा ने पुरुस्कृत किया।

रविवार को एक कार्यक्रम में 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया। इस मौके पर लक्ष्य ने ओलम्पिक का सेमी फाइनल हारने की वजह जल्दबाजी में हुई अपनी गलतियों को बताया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र व ओलम्पिक खिलाड़ी लक्ष्य सेन रविवार को विश्वविद्यालय पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। अपने चहेते लक्ष्य सेन के स्वागत के लिए शिक्षक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचे थे। ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर पहुंचने पर लक्ष्य सेन का ढोल नगाड़ों और फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया।

समारोह में शटलर लक्ष्य सेन ने कहा कि सेमीफाइनल की शुरुआत में वह अच्छा खेल रहे थे और उनके जीतने के चांस भी थे, लेकिन उन्होंने कुछ गलतियां कीं, जिनकी वजह से मैच हाथ से निकल गया। सेन ने देशभर से मिले प्रेम और शुभकामनाओं के लिए सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने देश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर स्तर पर सपोर्ट देने की पैरवी करते हुए कहा कि केवल बड़े मुकाबलों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे स्तर से सपोर्ट करना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। लक्ष्य सेन ने कहा कि ओलम्पिक खेलों से उन्हें जो अनुभव मिला है, उसका लाभ उन्हें भविष्य में होने वाले मुकाबलों में मिलेगा। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए घर का खाना खाने की सलाह दी।

समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में पहली बार मेन्स सिंगल्स में सेमीफाइनल तक पहुंच कर इतिहास रचने वाले शटलर लक्ष्य सेन इस देश और ग्राफिक एरा का गौरव हैं। लक्ष्य सेन ने अपने सामर्थ्य, कौशल और जुनून से पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया है। महज 23 साल की उम्र में युवा शटलर लक्ष्य सेन ने बैडमिन्टन के बड़े से बड़े खिलाड़ी को मात देने में कामयाबी हासिल की है। डॉ घनशाला ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में लक्ष्य सेन दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में एक होंगे और एक के बाद एक गोल्ड जीतेंगे। ओलम्पिक खेलों का उनका यह पहला तजुर्बा है, यह सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में उनका मददगार साबित होगा।

समारोह में डॉ कमल घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने लक्ष्य सेन को 25 लाख रुपये का चेक भेंट करने के साथ शॉल ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह को लक्ष्य की माता निर्मला धीरेंद्र सेन और लक्ष्य के पिता डीके सेन ने भी सम्बोधित किया। लक्ष्य के माता-पिता के साथ उत्तरांचल स्टेट बैडमिन्टन एसोसिएशन के महासचिव बीएन मनकोटी का भी ग्राफिक एरा ने अभिनंदन किया। समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील सक्सेना