धूमधाम से मनाया गया लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 15वां वार्षिकोत्सव
नैनीताल, 27 मई (हि.स.)। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 15वां वार्षिकोत्सव नगर के भवाली रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय छावनी परिषद में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य की अगुवाई में केक काटा गया।
विधायक सरिता आर्या ने कहा कि क्लब ने सामाजिक, धार्मिक, रचनात्मक और संस्कृत कार्यक्रमों में निरंतर भागीदारी करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। संस्था की पांच संस्थापक सदस्यों एवं ऋतु डालाकोटी, हेमा भट्ट, मीनू बुधलाकोटी व ज्योति ढौंडियाल आदि पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं और इनके विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कैटवॉक प्रतियोगिता में तनप्रीत, प्राची आर्या व ज्योति वर्मा, धुन पहचानो में जीवंती भट्ट, प्राची आर्या, सरिता त्रिपाठी व मंजू बिष्ट, म्यूजिकल चेयर रेस में रमा तिवारी व जया वर्मा, सजना है मुझे सजना के लिए में दीपा पांडे, ज्योति वर्मा, सरिता त्रिपाठी व आभा साह क्रमशः प्रथम तीन स्थानों पर रहकर पुरस्कृत हुए। सरिता सिराला को लेक सिटी वेलफेयर क्लब क्वीन का खिताब मिला।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्राची आर्या और अमेरिकन किड्स की दीपा बिष्ट के साथ क्लब की रानी साह, विनीता पांडे, गीता साह, आशा पांडे, मधुमिता, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, कंचन जोशी, दया कुंवर, लीला राज, सीमा सेठ, अमिता साह, नीरू साह, रेखा पंत, कविता गंगोला आदि उपस्थित रहे। संचालन दीपा पांडे ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज