कुमाऊं विवि की बुधवार से प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित
नैनीताल, 19 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि ने वर्ष 2023 की बुधवार 20 दिसंबर से प्रस्तावित स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को सीएसआईआर-नेट तथा यूसेट परीक्षाओं के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पृथक से विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।
कुमाऊं विवि के कार्य परिषद सदस्य को मातृशोक
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ.सुरेश डालाकोटी की माता कमला डालाकोटी का बीती शाम 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इसके पश्चात मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया गया।
कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ.विजय कुमार, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी, डॉ.रितेश साह आदि ने उनके निधन पर गहरा दुःख एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज