कुमाऊं विवि के यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की नेशनल एडवाइजरी कमेटी की हुई बैठक

 


नैनीताल, 18 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की नेशनल एडवाइजरी कमेटी की सोमवार को एक बैठक हुई। कुलपति प्रो. दीवान रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र की ओर से शुरू किए जाने वाले नए पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई।

बैठक में कुलपति प्रो. रावत ने यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए ढांचागत सुदृढ़ीकरण, प्रशिक्षण और शिक्षण प्रक्रिया के एकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने नई शिक्षा नीति पर आयोजित किये जाने वाले पुनश्चर्या एवं संवेदीकरण के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य पर जोर दिया। साथ ही प्रशिक्षण केंद्र की निदेशक को केंद्र के कार्यक्रमों को प्रसारित करने के लिए सूचना-प्रौद्योगिकी के अधिक-से-अधिक प्रयोग पर जोर देने को कहा।

केंद्र की निदेशक प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी ने प्रशिक्षण केन्द्र के कार्य और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र