कोटेडा ग्रामीणों का सड़क निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन
गोपेश्वर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड स्थित अंबेडकर ग्राम कोटेडा को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में हो रही देरी से गांव के विकास पर असर पड़ रहा है।
ग्रामीणाें के अनुसार, अंबेडकर ग्राम पंचायत कोटेडा को शोभन राम बैंड से तीन किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है, लेकिन सड़क के मार्ग काे लेकर विवाद चल रहा है। ग्रामीण चाहते हैं कि सड़क का निर्माण शोभन राम बैंड से किया जाए अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। हालांकि, कुछ लोग सड़क का मार्ग बदलने की मांग कर रहे हैं।
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि अंबेडकर ग्राम कोटेडा के ग्रामीणों की मांग जायज है और सड़क का निर्माण वहीं से किया जाना चाहिए जहां से अधिक से अधिक आबादी लाभान्वित हो सके। उन्होंने धीरज नामक व्यक्ति के लापता होने की शिकायत का संज्ञान न लेने और अंबेडकर छात्रावास गोपेश्वर की समस्याओं के समाधान न होने पर भी रोष व्यक्त किया।
दौलत कुंवर ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 24 अक्टूबर से देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर दौलत कुंवर, गणेश कुमार, पंकज कुमार, गोविंद राम, जगदीश कुमार, पुष्कर बेंछवाल, खेमराम कोठियाल, शिवलाल आर्य, माखन लाल पलेठा, दर्शन लाल, जगदीश, राजुली देवी, धनापा देवी, दीपा देवी, राधा देवी, कमलेश कुमारी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल