केएमवीएन ने किया विश्व कप दिखाने का 'बड़ा' इंतजाम
नैनीताल, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल सहित 10 में से 10 मैच जीतने के बाद रविवार को आयोजित हुए फाइनल मुकाबले के लिये उत्साह हर कहीं चरम पर रहा। देशवासियों के ऐसे बड़े उत्साह को देखते हुए केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम ने ‘बड़ा’ प्रबंध किया है।
निगम ने अपने सूखाताल स्थित टीआरएच यानी पर्यटक आवास गृह में 12 गुणा 10 वर्ग फिट की बड़ी स्क्रीन पर यहां आने वाले सैलानियों के लिये विश्व कप का फाइनल मैच दिखाने का प्रबंध किया है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी के हवाले से निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीआरएच में रुकने वाले व रेस्टोरेंट में भोजन करने वाले सैलानियों के साथ ही निगम कर्मी एवं आम लोग भी यहां विश्व कप क्रिकेट का मुकाबला देख रहे हैं।
धौनी पत्नी का जन्म दिन मनाने के साथ ले रहे विश्व कप फाइनल का आनंद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी गत 17 नवंबर से नैनीताल में हैं। वह यहां केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के मल्लीताल ओक लॉज स्थित प्रसाद भवन में पत्नी साक्षी व बेटी जीवा के साथ रह रहे हैं। आज 19 नवंबर को भारत के क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले के साथ ही धौनी की पत्नी साक्षी का जन्म दिन भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि धौनी यहीं पत्नी का जन्मदिन मनाने के साथ फाइनल मुकाबले का आनंद भी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि धौनी ने यहां मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनायी हुई है। मीडिया कर्मियों के प्रसाद भवन पहुंचने पर वह घर के अंदर चले जाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नैनीताल के साथ ही अपने पैतृक गांव ल्वाली जाने से संबंधित एक भी पोस्ट नहीं की है, जबकि उनकी पत्नी साक्षी ने धौनी के साथ पैतृक घर की दहलीज पर खींची गयी एक तस्वीर और प्रसाद भवन में पुत्री जीवा के साथ की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हैं। साक्षी ने इस दौरान नैनी झील में नौकायन भी किया है।
कैंची धाम में की गयी भारत के विश्व कप जीतने के लिये प्रार्थना
गत दिनों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के आने के बाद नये सिरे से चर्चा में आये नैनीताल जनपद स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में रविवार को श्रद्धालुओं ने भारत की विश्व कप में जीत के लिये प्रार्थना की। सुबह मंदिर के कपाट खुलने से पहले से ही यहां क्रिकेट प्रशंसक तिरंगे झंडे के साथ पहुंच गये थे और भारतीय टीम की जीत के लिये प्रार्थना के साथ नारेबाजी कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज