खेल महाकुंभ 2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता : नीरजा ने जीते दो गाेल्ड मेडल
Jan 2, 2024, 14:53 IST
-ऋषिकेश से पैरा बैडमिंटन खिलाडी नीरजा गोयल ने दो गोल्ड मेडल जीतकर योग नगरी का किया नाम रोशन
ऋषिकेश, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य सरकार के निदेशालय परिसर देहरादून में आयोजित खेल महाकुंभ 2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में योग नगरी ऋषिकेश से पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने दो गोल्ड मेडल जीतकर योग नगरी का नाम रोशन किया।
नीरजा गोयल ने बताया कि उन्होंने सिंगल प्लेयर बैडमिंटन में गोल्ड और डबल प्लेयर बैडमिंटन में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी प्रकार धनवीर सिंह भंडारी ने गोला फेंक मे गोल्ड और भाला फेंक मे गोल्ड मेडल और नरेश पैन्युली ने स्टेंडिंग बैडमिंटन में गोल्ड मेडल हासिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम
/रामानुज