खैरना व चौकी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बिक्री
नैनीताल, 04 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल पुलिस का अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जनपद की खैरना व क्वारब चौकी पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली भवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार पहली घटना में खैरना चौकी पुलिस ने चौकी क्षेत्र के गंगोरी कस्बे में गंगोरी निवासी एक व्यक्ति को दो पेटियों में रखी अवैध शराब के 56 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में खैरना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, आरक्षी राजेंद्र सती व जगदीश धामी शामिल रहे।
दूसरी घटना में क्वारब की चौकी प्रभारी अपर उप निरीक्षक गोविंदी टम्टा ने मुखबिर की सूचना पर क्वारव में गैराडी लटवाल निवासी एक व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करते हुए 90 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में वरिष्ठ आरक्षी प्रेमप्रकाश व आरक्षी आनंद राणा भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज