फिर गुलजार होंगे केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग, आस्था पथ पर बिखरेगी रौनक
देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के पर्यटन व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदार घाटी में आई आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग और हाईवे को शीघ्र सुचारु करने के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। मार्ग खुलते ही पुनः केदारनाथ यात्रा प्रारंभ कर दी जाएगी। ऐसे में केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग फिर गुलजार होंगे और आस्था पथ पर रौनक बिखरेगी।
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदार घाटी के विभिन्न पड़ावों में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। हालांकि रेस्क्यू टीम अभी भी केदारनाथ, लिंचोली, भीमबली, सोनप्रयाग, शेरसी, गुप्तकाशी एवं चैमासी सहित अन्य पड़ावों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने भी विशेष भूमिका निभाई है। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आई आपदा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा बल लगातार रेस्क्यू अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर विपक्ष संकट की इस घड़ी में सहयोग करने के बजाय सरकार पर दोषारोपण की राजनीति करता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह