केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा
गुप्तकाशी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की 07- केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने की तिथि है तथा 29 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है। 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 04 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा तथा मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के अंदर किसी भी शासकीय कार्यालय, परिसर, भवन आदि से सभी प्रकार के बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, झंडे, होल्डिंग, वाल पेंटिंग हटाए जाने होंगे। साथ ही 48 घंटे के अंदर विभिन्न जन संपत्तियों बस स्टैंड, रोडवेज, सरकारी बस, विद्युत टेलीफोन, नगर पालिका परिषद आदि से सभी प्रकार की अनाधिकृत राजनीतिक पोस्टर, बैनर आदि हटाने होंगे। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 72 घंटे के अंदर विभिन्न निजी संपत्तियों से सभी प्रकार के अनाधिकृत राजनीतिक प्रचार सामग्री हटाई जानी होगी।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के फलस्वरूप राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा उप निर्वाचन के लिए जो भी प्रचार-प्रसार एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उसके लिए रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। साथ ही किसी भी निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए संबंधित व्यक्ति की अनुमति भी आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही प्रचार-प्रसार/कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे, यात्रा मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, भाजपा के प्रतिनिधि सुनील नौटियाल सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन