हरिद्वार के कशिश व गगन ने जीती भारत की सबसे पुरानी रैली, रैली आफ सजोबा चंडीगढ़ में मारी बाजी

 


हरिद्वार, 30 सितंबर (हि.स.)।हरिद्वार के कशिश और गगन मेहता ने महिंद्रा थार चलाते हुए भारत की सबसे पुरानी रैली रैली आफ सजोबा चंडीगढ़ में जीत हासिल की है। इसमें 45 कारों ने भाग लिया था।

पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें चार ट्राफियां व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। गगन और उनके नैविगेटर नीरज शर्मा ने 1600 सीसी कारों की प्रोफेशनल श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किय है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला