धूमधाम के साथ मनाया कारगिल विजय दिवस
चम्पावत, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, वीरनारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों आदि ने अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों के अदम्य साहस को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों की भांति ही हम सबको देश हित में कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सभी को संकल्प लेते हुए अपनी क्षमता के अनुसार देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी होगी।
इस अवसर पर ऑफिसर कमांडिंग राकेश पाठक ने सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि करगिल दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा शक्ति बने रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। आज भी हम वीर सैनिकों के कारण ही अपने आप को सहज एवं सुरक्षित महसूस करते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उमेद सिंह के साथ विभिन्न लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और अमर शहीदों को याद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / वीरेन्द्र सिंह