कानपुर में होने वाले एनएसएस शिविर के लिए छात्रा रविना चयनित
ऋषिकेश,13 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेवरा, इटावा में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की छात्रा कुमारी रवीना उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार मेंदोला ने बताया कि विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी इसमें प्रतिभाग करेंगे। डॉ मेंदोला ने बताया कि इस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक- सांस्कृतिक और आर्थिक मतभेदों या असमानताओं को कम करना और आपसी एकजुटता को मजबूत करना। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केएन जोशी एवं परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त किया और विश्वविद्यालय के लिए और उपलब्धि बताया।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम
/सुनील