कैंची धाम महोत्सव के दृष्टिगत शनिवार को आसपास के विद्यालयों में अवकाश घोषित
नैनीताल, 14 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम के स्थापना दिवस पर शनिवार (15 जून) को आयोजित होने वाले महोत्सव को देखते हुए धाम के आसपास के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इस संबंध में जनपद के मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि शनिवार को आयोजित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के वार्षिक महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल नगर क्षेत्र के भीमताल, भवाली, ज्योलीकोट मार्ग व भूमियाधार मार्ग के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 15 जून को अवकाश रहेगा।
सुबह छह से रात नौ बजे तक ही मिलेगा प्रसाद
इधर, कैंची धाम मंदिर समिति की ओर से बताया गया है कि कैंची धाम स्थापना दिवस मेले में शनिवार को सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक ही प्रसाद वितरण किया जायेगा।
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें रहेंगी तैनात
वनाग्नि की घटनाओं की संवदेनशीलता को देखते हुये कैंची धाम में रविवार 16 जून तक एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात रहेंगी।
अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि वर्तमान में तापमान की वृद्धि एवं आद्रता में कमी होने के कारण कैंची धाम क्षेत्र वनाग्नि की घटनाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है इसलिये वनाग्नि की घटना होने पर त्वरित कार्रवाई के लिए कैंची धाम मंदिर परिसर में दोनों ओर एक किमी. के क्षेत्र के साथ ही निगलाट, हली-हरतपा मार्ग एवं कैंची धाम मंदिर से रातीघाट के मध्य राहत एवं बचाव कार्यां के लिए वन विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन आदि विभागों के साथ ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती की जा रही है।
डीआईजी-एसएसपी ने लिया कैंची धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. योगेंद्र यादव व नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने शुक्रवार को कैंची धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही श्रद्धालुओं के मंदिर तक जाने के लिये मुख्य मोटर मार्ग के किनारे चौड़ा कर बनाये गए पैदल पथ की बैरिकेटिंग की मजबूती व सुरक्षा जांच के बारे में पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र