कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलीं ज्योति, पौड़ी लोकसभा के लिए पेश की दावेदारी

 


देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मिलकर पौड़ी लोकसभा से अपनी दावेदारी पेश की।

उन्होंने कहा कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं और लगातार कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यों में सक्रिय रूप से भागीदारी करती रही हैं। यही नहीं, भाजपा सरकार के विरुद्ध जनसमस्याओं को लेकर आन्दोलन का नेतृत्व करने का भी मौका मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज