ज्वेलरी शोरूम चोरी के बाद एक्शन में नैनीताल पुलिस, कई राज्यों तक फैली जांच, एसएसपी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

 

हल्द्वानी, 22 दिसंबर (हि.स.)। शहर में ज्वेलरी शोरूम में हुई बड़ी चोरी के मामले को लेकर नैनीताल पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने मामले के जल्द खुलासे के निर्देश देते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया है।

एसएसपी के आदेश पर एसपी क्राइम और एसपी सिटी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही है। खुद एसएसपी मंजूनाथ टीसी सभी टीमों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उत्तराखंड के अलावा तीन अन्य राज्यों और नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया है। संभावित आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस जांच में अब तक ज्वेलरी शोरूम में चोरी को अंजाम देने वाले 5 संदिग्धों को चिन्हित किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी शातिर अपराधी किसी बड़ी संगठित गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम और क्राइम एक्सपर्ट्स को भी जांच में लगाया गया है, ताकि कोई भी अहम सबूत न छूटे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की सख्ती से लोगों को जल्द कार्रवाई की उम्मीद बंधी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता