उमंग पत्रिका प्रकाशित करने का प्रयास सराहनीयः महेंद्र भट्ट

 


अतिथियों ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब को हर संभव मदद की बात कही

नई टिहरी, 15 मार्च (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उमंग पत्रिका का विमोचन किया। बतौर मुख्य अतिथि भट्ट ने इस मौके पर कहा कि प्रेस क्लब की उमंग पत्रिका प्रकाशित करने का प्रयास सराहनीय है। पत्रकारों की लेखनी से समाज को सीखने को बहुत कुछ मिलता है। पत्रकारों को समाज के सामने हर तबके की सही तस्वीर रखने का काम करना चाहिए।

न्यू टिहरी प्रेस क्लब में उमंग पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै, जोत सिंह विष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की।

प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुडीर, गंगा थपलियाल, अनुराग उनियाल आदि ने अतिथियों का स्वागत बुके देने के साथ शाल ओढ़ाकर किया। उमंग पत्रिका का विमोचन करते हुए पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि न्यू टिहरी प्रेस क्लब बेहतर काम कर रहा है। इसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। महेंद्र भट्ट ने भी हर संभव मदद की बात कही।

महामंत्री गोविंद पुंडीर ने अभिनंदन पत्र पढ़ने के साथ ही प्रेस क्लब की गतिविधियों का ब्यौरा अतिथियों के समक्ष रखा। इस मौके पर देवेंद्र दुमोगा, सुर्य रमोला, मुनेंद्र नेगी, रोशन थपलियाल, विक्रम सिंह विष्ट, गोविंद विष्ट, बलबीर नेगी, प्रताप राणा, दिनेश डोभाल, खेम सिंह चौहान, डा प्रमोद उनियाल सहित दर्जनों मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/दधिबल