आधा किलो से ज्यादा चरस के साथ जोशीमठ का युवक गिरफ्तार

 


हरिद्वार,12 नवंबर (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत गठित ज्वालापुर कोतवाली की एक पुलिस टीम ने जोशीमठ के एक युवक को आधा किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपित कुलदीप पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम कटसी, जोशीमठ जिला चमोली (उ.खंड) को 550 ग्राम अवैध चरस के साथ चौधरी चरण सिंह घाट से गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपित का चालान कर दिया गया है। आरोपित के पास से आधा किलो से ज्यादा चरस तथा 1050 रुपये बरामद हुए हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज