जोंकाणी-भैलुंता मोटर मार्ग बदहाल, लोग परेशान
नई टिहरी, 18 जुलाई (हि.स.)। विकासखंड प्रतापनगर के पट्टी औण में पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड प्रथम की जोंकाणी-भैलुंता मोटर मार्ग बदहाल है। इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द सड़क को ठीक करने की मांग की है।
जोंकाणी-भैलुंता मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल का कहना है कि विभागीय लापरवाही से इस मार्ग पर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क इस कदर बदहाल है कि इस पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 6 किमी लंबे इस सड़क मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे बने हैं। बारिश होने पर इनमें पानी भरने के कारण दुर्घटना होने की आशंका है। यह सड़क मार्ग ब्लॉक व तहसील मुख्यलय, मांजफ, खोलगढ़, हलेथ, खेत गांव, मिश्रवाण गांव, भेलुंता समेत इस क्षेत्र में रह रही एक बड़ी आबादी को लंबगांव-डोबरा मुख्य मार्ग से जोड़ता है, परन्तु शासन-प्रशासन और विभागीय लापरवाही के चलते मार्ग का टेंडर पास होने के बावजूद कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। भैलुंता के प्रधान दिनेश जोशी ने कहा की अगर शासन प्रशासन जल्द इसमें कोई उचित कार्यवाही नहीं करता तो समस्त ग्रामीणों और क्षेत्र जनप्रतिनिधि आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे।
पीएमजीएसवाई के ईई पवन कुमार का कहना है कि सड़क के सुधारीकरण के लिए विभाग के एसई को साढ़े चार करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि एक महीने के भीतर स्वीकृति के साथ सड़क पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह