जंतु विज्ञान और भौतिक विज्ञान विभाग ने मनाया विज्ञान दिवस
ऋषिकेश, 29 फरवरी (हि.स.)। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रोफेसर एम.एस. रावत जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी. एम. त्रिपाठी और प्रोफेसर अहमद परवेज द्वार किया गया। अपने स्वागत भाषण में प्रोफेसर अहमद परवेज ने परिसर निदेशक और हाल में उपस्थित शोध छात्रों ,यूजी और पीजी छात्रों का अभिवादन किया।
इस आयोजन के बारे में प्रोफेसर डी. एम. त्रिपाठी ने विज्ञान और समाज पर व्याख्यान दिया और विज्ञान के जीवन में हर क्षण उपयोग की महत्ता पर जानकारी दी। दूसरा व्याख्यान प्रोफेसर अहमद परवेज़ ने वैज्ञानिक विरासत यानी वैज्ञानिक धरोहर पर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा वैज्ञानिक खोजों में उतार-चढ़ाव, विषय पर भाषण प्रतियोगिता की गई, जिसमें छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान पर एम .एस सी .प्रीवियस की मानसी शुक्ला, द्वितीय स्थान पर शोध छात्रा गरिमा रोनिवाल और तृतीय स्थान पर शोध छात्रा नीरू शर्मा रही। सांत्वना पुरस्कार उज्ज्वल सिंह एम.एस सी. फाइनल ईयर को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सर सी.वी .रमन की उपलब्धियों उनके योगदान आदि के बारे में चर्चा की गई। परिसर निदेशक ने छात्रों को इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद प्रस्ताव विभाग के प्रोफेसर सुरमान आर्य द्वारा ज्ञापित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग के शोध छात्र रामनारायण, श्रुति नौटियाल, दीप्ति बहुगुणा, कोमल राणा , निधि बर्थवाल सहित बीएससी एमएससी के अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और इस आयोजन को बेहतर बनाने के लिए उत्साह वर्धन किया।
भौतिक विज्ञान विभाग के एम.एस-सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन किया गया , जिसमें विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान पर चर्चा की गई। वैज्ञानिक सोच तथा स्वदेशी तकनीक के महत्व को विशेष रूप से समझने के प्रयास करने को प्रमुखता से रखा गया l प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को समय प्रबंधन एवं वैज्ञानिक सोच विकसित करने का मूल मंत्र दिया गया।
इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो.बी.पी.बहुगुणा , डॉ हेमंत सिंह डॉ.कुमुद पांडे ,डॉ.अंकुर कुमार, अविनाश तथा कमलेश आदि मौजूद रहे l
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम
/रामानुज