जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर बना राहत का केंद्र
हल्द्वानी, 22 दिसंबर (हि.स.)। सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड हल्द्वानी के राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ में एक वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में फूलचौड़ क्षेत्र की लगभग 19 ग्राम सभाओं सहित बड़ी संख्या में आमजन ने प्रतिभाग कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को मौके पर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुँचे तथा उनकी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो। शिविर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी आपूर्ति न होने की शिकायत सामने आने पर विधायक ने अधिशासी अभियंता, जल संस्थान को 10 दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में समाधान न होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा काश्तकारों ने जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान की समस्या उठाई, जिस पर विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को सोलर फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए।पशुपालकों द्वारा पशुओं के टीकाकरण न होने की शिकायत पर पशु चिकित्साधिकारी को रोस्टर बनाकर प्रत्येक गांव में टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। शिविर में विद्युत, सिंचाई, पूर्ति, श्रम, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से संबंधित समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा 37 लोगों की बीपी, शुगर व नेत्र जांच कर औषधि वितरित की गई।
आयुर्वेदिक विभाग ने 32, होम्योपैथिक विभाग ने 68 लोगों को औषधि प्रदान की। पशुपालन विभाग द्वारा 7 पशुपालकों का कृत्रिम गर्भाधान तथा 39 लोगों को पशु औषधि दी गई। विद्युत विभाग ने 5 विद्युत बिलों का संशोधन किया, जबकि पंचायती राज विभाग ने 17 लोगों के जन्म-मृत्यु व परिवार रजिस्टर में अंकन किया।
शिविर में कुल 36 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से पेयजल, सिंचाई, सड़क सुधार, जंगली जानवरों से फसल नुकसान और पशु टीकाकरण से संबंधित समस्याएं शामिल रहीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर समाधान किया गया। शिविर में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता निगलटिया, सोनी दुर्गापाल, भूपेंद्र क्वीरा, ग्राम प्रधान अर्चना विष्ट, अनीता बिष्ट, भावना नेगी, निशा कुलियाल, मोहन पाठक, ललित मोहन नेगी, नवीन चंद्र दुर्गापाल, कृपाल सिंह, मनीष सिंह कुलियाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता