यातायात व्यवस्था के लिए आईटीसी कंपनी ने दिए 40 स्लाइडिंग बैरियर

 


हरिद्वार, 20 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले में हरिद्वार पुलिस को हरिद्वार के सिडकुल स्थित कंपनियों का भी सहयोग मिल रहा है इसी क्रम में कावड़ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू व बेहतर बनाने के लिए आईटीसी कंपनी ने पुलिस विभाग को 40 स्लाइडिंग बैरियर प्रदान किए हैं हरिद्वार के पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक त्रिवेंद्र डोभाल ने इस सहयोग के लिए आईटीसी कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैरियर की मदद से ट्रैफिक कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा