इन्वेस्टर समिट 2023: उत्तराखंड उद्योगपतियों के लिए सर्वाधिक सुरक्षित: प्रेमचंद
- इन्वेस्टर समिट में किए गए मंथन के बाद निकलने वाली समस्याओं का किया जाएगा समाधान
ऋषिकेश, 29 नवम्बर (हि.स .)। जिला टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के तहत डिस्ट्रिक्ट लेवल मिनी कांक्लेव का शुभारंभ कैबिनेट व टिहरी के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने संयुक्त रूप से किया।
शहरी विकास वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों में आयोजित इन्वेस्टर समिट के दौरान जो समस्या रूपी अमृत निकलेगा, राज्य सरकार गंभीरता से लेकर उस पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में बहुत अच्छी सुविधाएं हैं। फोर लेन की सड़कों के साथ हवाई सेवा और रेल सेवा में भी पहले की अपेक्षा अब काफी सुधार हुआ है। हमारे यहां विद्युत की दरें भी अन्य प्रदेशों की अपेक्षा काफी कम हैं। इसके चलते आज पूरे देश के इन्वेस्टर्स की बैठकें भी हो चुकी हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि उत्तराखंड राज्य 21वीं सदी का राज्य होगा, जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेश में लैंड बैंक बनाए जाने की बात कही है। राज्य में इंडस्ट्री के साथ पर्यटन उद्योग भी बढ़ा है। टिहरी झील से ही 1200 करोड़ की आय पिछले दिनों की गई है। उन्होंने कहा कि इस समिट में किए गए मंथन से जो भी निकला है, उसका समाधान किया जाएगा।
इस दौरान देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है, जिसके अंतर्गत सरकार को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवानी होंगी। उन्होंने कहा कि फैक्टरियों को ऋषिकेश से ऊपर भी ले जाना होगा। हमें यहां के उद्योगपतियों को अन्य देशों में भी ले जाना चाहिए, जिससे वह नई तकनीक के साथ आगे बढ़ेंगें। हमें सिंगल विंडो पैटर्न पर काम करना होगा।
जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद् विनोद जुगलान ने कहा कि पहाड़ के अनुरूप ही पहाड़ की योजनाएं और नीतियां बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चंद्रभागा पर लेंटर डाल कर पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है।
इस अवसर पर टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि उत्तराखंड में फैक्टरियां लगाने के लिए काफी अच्छा नेटवर्क है, जिसके चलते अभी तक कई इन्वेस्टर्स ने अपनी फैक्टरियां भी लगाई हैं। यहां लोकल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भी है। उन सबके पदाधिकारियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जैसा कि आप जान रहे हैं कि पिछले कुछ महीने से इस इन्वेस्टर समिट के लिए काफी तैयारियां पूरे प्रदेश भर में हो रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी आकर फैक्टरियां लगा रहे हैं। उसमें टिहरी जनपद को जो टारगेट दिया गया था, उसके अंतर्गत जनपद में मिनिमम 500 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए लोन के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस कार्य योजना के अंतर्गत जो हमें टारगेट मिला था, उसमें हम दोगुने से भी ज्यादा हासिल कर चुके हैं। करीब 1000 करोड़ से अधिक के इन्वेस्टमेंट हमारे पास पहले से आ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें कई हमारे क्षेत्र के इन्वेस्टर हैं और बाहर के भी हैं। जिन्होंने अन्य अलग-अलग फर्म से भी हमें इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव दिए हैं। जिनको हम लोग उचित माध्यम से आगे भेजेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स के जो सुझाव आयेंगे उनका भी निराकरण करने का प्रयास करेंगे, ताकि यह प्रक्रिया चलती रहे। उन्होंने कहा कि टिहरी गढ़वाल जनपद सबसे उभरता हुआ जनपद है, इसके बावजूद पिछले दो-तीन साल का सफर देखें, जिसमें काफी इन्वेस्टमेंट हुआ है।
इन्वेस्टर बैठक में संजय अग्रवाल विनोद जुगलान, विजय बिष्ट, अजय बिष्ट, अनिल चंदोला आदि उद्योगपतियों ने राज्य में फैक्टरी लगाने वालों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम
/दधिबल