देसंविवि में अंतरराष्ट्रीय योग समिट-2023 का समापन

 




हरिद्वार, 20 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग समिट-2023 का समापन हो गया। समापन के समय सभी ने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के साथ मिलकर योग को बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवाओं ने योग के विभिन्न आसनों के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

देवसंस्कृति विवि के कुलपति शरद पारधी ने कहा कि योग केवल तन और मन को ही पुष्ट नहीं करता, वरन यह हमारी मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए प्रगति के द्वार भी खोलता है।

तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय योग समिट में जम्मू कश्मीर के श्रेयांस कुमार जैन, कर्नाटक के तल्लम प्रसाद, गुजरात के राजीव कुमार मिश्रा सहित 450 योग विशेषज्ञों, योग प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस दौरान कुल 52 शोध पत्र पढ़े गये। इस अवसर पर राजस्थान, उत्तराखण्ड, उप्र, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडू सहित देश के 26 राज्यों के योग विशेषज्ञ और योग प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात