नैनीताल में 19 को होगी अंतरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता, कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में भाग लेंगे इंटर तक के विद्यार्थी

 


नैनीताल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। महिला संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से अंतरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘अभिव्यक्ति’ आगामी 19 अक्टूबर को गोवर्धन हाल में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता क्लब की उपाध्यक्ष अमिता साह के पति स्व. चंद्रशेखर साह की स्मृति में लगातार दूसरे वर्ष आयोजित की जा रही है।

अमिता साह ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा छह से आठ और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नाै से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। क्लब की सचिव दीपा पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल के 18 विद्यालयों के साथ हल्द्वानी के चार एवं भवाली और भीमताल के भी कुछ विद्यालय भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपिका बिनवाल को संयोजक और मीनू बुधलाकोटी, प्रगति जैन व सीमा सेठ को सह संयोजक बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी