वुडब्रिज पब्लिक स्कूल ने जीता अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला
-नैनीताल में अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू
नैनीताल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने इसका शुभारंभ किया। इस प्रतियाेगिता में जिले के 20 प्रमुख विद्यालय इसमें भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वुडब्रिज पब्लिक स्कूल सटल और दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के बीच हुआ, जिसमें वुडब्रिज पब्लिक स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 58-16 के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता में वुडब्रिज भीमताल, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, डीबीटो भवाली, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, एमपी इंटर कॉलेज रामनगर, पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, गुरु तेग बहादुर हल्द्वानी, बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, सेंट जोसेफ नैनीताल और एसबीएम हल्द्वानी सहित जिले के 20 प्रमुख विद्यालय भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर डीएसए के उपसचिव भुवन बिष्ट, संतोष साह और शैलेश आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी