बिरला कैंपस ने डीबीएस देहरादून की टीम को हराया

 


पौड़ी गढ़वाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी मैचों मे खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के तहत आयोजित मैच में राठ महाविद्यालय पैठाणी की टीम ने टिहरी कैंपस को 4-0 से पराजित किया।

राठ महाविद्यालय पैठाणी के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में बिरला कैंपस ने डीबीएस देहरादून की टीम को 5-0, डीएवी कॉलेज देहरादून ने पौड़ी कैंपस को 4-0 से हरा दिया।

मैचों में वीरेंद्र बिष्ट, अभिषेक परमार, शिवा चौधरी, राकेश नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के आब्जर्वर विनोद सेमवाल, प्राचार्य डॉ जितेंद्र नेगी, क्रीड़ा सचिव डॉ मंजीत भंडारी, राम सिंह नेगी, उमेश बंसल, प्रदीप कुमार, डॉ वीरेंद्र चंद, राज कुमार पॉल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह