उत्तराखंड में ‘इंश्‍योरेंस फॉर ऑल’ लॉन्च, 2047 तक सभी के लिए बीमा का लक्ष्य

 


- इंश्‍योरेंस फॉर ऑल समाज के साथ जुड़ाव और नवोन्वेषी बीमा समाधानों पर है केंद्रित

देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी पहुंच का विस्‍तार करने के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने अवीवा इंडिया लाइफ इंश्‍योरेंस को उत्तराखंड राज्‍य में जीवन बीमा के लिए प्रमुख बीमाकर्ता के रूप में नियुक्‍त किया है। अवीवा इंडिया के एमडी और सीईओ असित रथ और उत्तराखंड सरकार की प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को मुलाकात कर प्रदेश में आईआरडीएआई के लक्ष्‍य ’2047 तक सभी के लिए बीमा’ को मूर्तरूप देने की रणनीति पर चर्चा की।

अवीवा इंडिया पूरे उत्तराखंड में बीमा की पहुंच बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है। राज्‍य सरकार, जिला-स्‍तरीय प्रशासन, सामाजिक निकायों, स्‍वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करने के जरिए अवीवा का लक्ष्‍य प्रत्‍येक नागरिक को जीवन बीमा के तहत कवर करना है। कंपनी चालू वित्‍त वर्ष में उत्तराखंड में कम से कम 10 प्रतिशत आबादी को कवर करने के लक्ष्‍य के साथ राज्‍यभर में सभी सामाजिक-आर्थिक पृष्‍ठभूमि के लोगों को बीमा कवर प्रदान करने के लिए अपने अभिनव उत्‍पादों की पेशकश करने की योजना बना रही है।

इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए, अवीवा इंडिया अंतिम छोर तक उत्‍पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों (ग्राम परिषद) से बीमा वाहकों की भर्ती पर ध्‍यान केंद्रित करेगी। इस साल के अंत तक, अवीवा का लक्ष्‍य उत्‍तराखंड में अपनी टीम का आकार 1700 बीमा वाहक तक बढ़ाने का है, जिसमें महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के लिए महिलाओं को भर्ती करने पर महत्‍वपूर्ण ध्‍यान दिया जाएगा। यह पहल नवीन और समावेशी बीमा समाधानों के माध्‍यम से उत्‍तराखंड के लोगों के भविष्‍य को सुरक्षित बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ग्राहकों के लिए, अवीवा इंडिया जीवन और स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से लेकर रिटायरमेंट प्‍लानिंग तक, उत्तराखंड के लोगों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्‍ट रूप से तैयार किए गए उत्‍पाद पेश करता है। स्‍थानीय संगठनों के साथ सहयोग के माध्‍यम से, अवीवा जमीनी स्‍तर पर समाज के साथ जुड़कर बीमा के महत्‍व के बारे में जागरूकता फैलाएगी। अवीवा पॉलिसी से जुड़ी जानकारी, दावा प्रक्रिया और सहायता तक आसान पहुंच के साथ असाधारण ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल के तहत सभी योगदानकर्ताओं के संयुक्‍त प्रयासों का उद्देश्‍य एक ऐसा ईकोसिस्‍टम तैयार करना है, जो उत्तराखंड में बीमा जागरूकता और इसकी पहुंच को पोषित और मजबूत बनाए।

एमडी और सीईओ असित रथ ने कहा कि आईआरडीएआई की ओर से उत्तराखंड में प्रमुख जीवन बीमाकर्ता के रूप में हमारा लक्ष्‍य सार्वजनिक और निजी हितधारकों के साथ सहयोग के माध्‍यम से प्रत्‍येक नागरिक को जरूरी बीमा कवरेज तक पहुंच को सुनिश्‍चित करना है। अवीवा इंडिया के नेशनल हेड-लीड इंश्‍योरर मनोज कुमार वर्मा बीमा की पहुंच और जागरूकता बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अवीवा लाइफ इंश्‍योरेंस के बारे में

अवीवा लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड भारत के सबसे पुराने और सबसे सम्‍मानित कारोबारी घरानों में से एक डाबर इनवेस्‍ट कॉर्प और यूके के इंश्‍योरेंस ग्रुप अवीवा इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड के बीच एक संयुक्‍त उद्यम है। अवीवा इंटरनेशनल 1834 से भारत के साथ जुड़ा हुआ है। इसका वेबसाइट www.avivaindia.com है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह