इनर व्हील क्लब ऋषिकेश के सदस्यों ने चलाया नारी सशक्तिकरण अभियान
ऋषिकेश, 02 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून रोड पर स्थित परमार्थ निकेतन नारी शक्ति केंद्रीय विद्यालय में इनर व्हील क्लब ऋषिकेश के सदस्यों ने नारी सशक्तिकरण अभियान चलाकर अप्रैल फूल डे मनाया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब साउथ सिटी गुरुग्राम की अध्यक्ष पूनम नंदा और उनके क्लब सदस्यों के संयुक्त प्रयास से दो सिलाई मशीन, इको फ्रेंडली शॉपिंग बैग्स और पोचेस और सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। डॉ रितु प्रसाद और रेखा गर्ग ने किशोरी छात्राओं को मासिक धर्म के सम्बन्ध में बताया गया।
क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल और क्लब की सदस्य प्रीति पोखरियाल ने गुरुग्राम से आये गेस्ट मेंबर्स का स्वागत और अभिनन्दन किया। इस कार्यक्रम में क्लब की मेंबर्स स्नेहा, शेफाली, मीनाक्षी प्रीति, नूतन नीरा आदि ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/रामानुज