सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
देहरादून, 17 नवंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विभिन्न विभागों की ओर से केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विकासखण्ड विकासनगर के ग्राम पंचायत मेदनीपुर और बद्रीपुर में जानकारी दी गई। इस दौरान उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त कनेक्शन वितरित किये गए। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने अनुभव को साझा किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर विकासनगर ब्लॉक के प्रमुख जसविन्दर सिंह भी मौजूद रहे। स्वयं सहायता समूह और ग्राम पंचायत की महिलाओं की ओर से विकास रथ का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन भी लोगों को सुनाया गया।
इस दौरान आयुष्मान भारत सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को जानकारी दी गई कि कैसे योजनाओं का वो और उनका परिवार लाभ उठा रहे हैं।
मेदनीपुर निवासी किसान सुभाष चंद ने इस दौरान बताया कि कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उन्हें लाभ मिला है। कृषि विभाग की ओर से दिए गए कृषि यंत्र भी उनके लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी टिप्परपुर निवासी किसान मोहर सिंह और अतर सिंह चौहान ने भी बताया कि उन्हें हर साल 6 हजार रुपये प्राप्त हो रहे हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 22 स्टॉल लगे थे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुभाष, खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज, सहायक खण्ड विकास अधिकारी मुन्नी शाह एवं पूरणसिंह पयाल, समाज कल्याण अधिकारी पूजा पाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनूप रावत आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
-/वीरेन्द्र