विधिक साक्षरता शिविर में दी आम जनमानस को कानून की जानकारी

 


-विभागीय स्टालों के माध्यम केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी दी जानकारी

गोपेश्वर, 27 नवम्बर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की ओर से सोमवार को राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज धर्म सिंह की अध्यक्षता में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से आम जनमानस को कानून की जानकारी के साथ ही विभागीय स्टाल लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दही गई।

शिविर में जिला जज ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को कानून की जानकारी के साथ निर्धन लोगों तक न्याय पहुंच सके। इस मौके पर निबंध, स्लोगन, वाद विवाद और नुक्कड नाटक की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। शिविर के माध्यम से जिला मुख्यालय के तमाम विभागों की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की जनकाल्याणकारी योजनाओं के बारें में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला जज धर्म सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की सचिव सिमरनजीत कौर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, जेएम गोपेश्वर लवल कुमार वर्मा, जेएम चमोली पल्लवी गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, एसीएमओ डा. उमा रावत, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, समीर बहगुणा, ज्ञानेंद्र खंतवाल, उमा शंकर बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज