विमान में बम होने की सूचना भ्रामक, मुकदमा दर्ज
Oct 16, 2024, 13:44 IST
देहरादून, 16अक्टूबर (हि.स.)। कोतवाली डोईवाला में एनपीएस मुंग पुत्र एनजीके थंग (उप-कमाण्डेट/कासो) सीआईएसएफ यूनिट एएसजी देहरादून (जौलीग्रान्ट) द्वारा बुधवार को एक्स हैंडल सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट में बम होने की भ्रामक पोस्ट अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तथ्यों की जांच करने पर पता चला है कि उक्त पोस्ट फर्जी और भ्रमक है। इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली डोईवाला में बीएनएस बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र