इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने केंद्रीय बजट को सराहा

 


देहरादून, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि बजट में हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश की गई है। महिला सशक्तीकरण, किसान, गरीब और युवाओं को बजट में लाभ दिया गया है। एक करोड़ से अधिक युवाओं को 500 से अधिक कंपनियों में इंटर्नशिप कराना सरकार का ऐतिहासिक कदम है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रचर के विस्तार के लिए आवंटित बजट से देश और प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे औद्योगिक ईकाइयों को भी लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / पवन कुमार श्रीवास्तव