उत्तराखंड में बढ़ती अवैध घुसपैठ पर भारत रक्षा मंच की संगोष्ठी में जताई गई गहरी चिंता

 


हल्द्वानी, 25 सितंबर (हि.स.)। भारत रक्षा मंच द्वारा नगर निगम सभागार में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने उत्तराखंड में बदलती जनसांख्यिकी और बढ़ती अवैध घुसपैठ को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा कि राज्य में राष्ट्र और धर्म विरोधी शक्तियाँ मजबूत हो रही हैं, जिससे हिंदू समाज के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो रहा है।

वाजपेयी ने कहा कि हिंदू समाज के मौन रहने के कारण कई राज्यों में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक हो चुका है, जिससे मातृशक्ति और युवाओं के भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से घुसपैठ के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि अवैध घुसपैठियों को तत्काल राज्य से बाहर निकाला जाए और जिन लोगों ने इनके आधार कार्ड, राशन कार्ड, और वोटर कार्ड बनवाए हैं, उन्हें भी सख्त सजा दी जाए।

इस अवसर पर मंच की प्रदेश मंत्री मीना जोशी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीणा राणा, रेनू शरण और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रेनू शरण ने किया, जिन्होंने राष्ट्रवादी नागरिकों से मंच से जुड़ने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता