अंतरराज्यीय बैरियरों पर बढ़ी सुरक्षा, लोस चुनाव को लेकर अलर्ट
देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। अगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद को आवंटित किए गए अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने गोष्ठी की। इसमें अंतरराज्यीय बैरियरों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ लोस चुनाव को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया किया गया।
संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय बैरियरों के साथ आंतरिक मार्गों पर स्थापित किए जाने वाले बैरियरों पर स्थानीय पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर अवैध शराब व अवैध नकदी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही एसएसपी ने अर्धसैनिक बलों के रुकने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज