कैलाखान में समता बाग का उद्घाटन
नैनीताल, 7 जून (हि.स.)। नैनीताल के छावनी क्षेत्र कैलाखान में शुक्रवार को समता बाग का उद्घाटन छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर 205 साटा यूनिट के सीओ कर्नल अधिकारी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज व नैनीताल छावनी के ध्वज को फहराया और पौधों का रोपण किया।
उल्लेखनीय है कि 8 सितम्बर 2023 को नैनीताल छावनी को देश की सर्वप्रथम संविधान साक्षर छावनी बनने की उपलब्धि प्राप्त हुई। बताया गया कि बाबा साहेब के ‘संविधान का उपयोग सामाजिक सुधार के लिये एक उपकरण के रूप में किये जाने’ के विचारों को आत्मसात करने की उपलब्धि के रूप इस बाग की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर कर्नल पाटिल, बहादुर रौतेला व शिवशंकर मजूमदार आदि स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र