मानसून की पहली बारिश में ही एटीएम के भीतर टाइल तोड़कर फूटा फव्वारा

 


नैनीताल, 23 जून (हि.स.)। पर्वतीय पर्यटन नगरी नैनीताल में मानसून के आगमन के साथ रविवार को हुई पहली मानसूनी बारिश ही चर्चा में आ गयी है। हालांकि इस दौरान मात्र 10.4 मिमी ही बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद नगर की सड़कों पर नाले की तरह पानी चलने लगा, और मल्लीताल में रिक्शा स्टेंड के पास शौचालय के पास बने बैंक ऑफ बड़ौदा के स्वचालित बैंकिंग केंद्र (एटीएम) के भीतर फर्श की टाइलें तोड़कर पानी निकल आया।

बताया गया है कि यह एटीएम नाला संख्या 20 व 21 के मिलन स्थल पर बनाया गया है, जबकि नालों पर हर तरह के निर्माण नगर में पूर्व से ही प्रतिबंधित हैं। माना जा रहा है कि नालों में पानी का बहाव बढ़ने के कारण यह घटना हुई होगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान यहां फव्वारे की तरह एटीएम के भीतर पानी आया। हालांकि एटीएम की मशीनरी व इसमें पड़ी धनराशि को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी