स्थानान्तरित अधिकारियों, कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करें : डीजीपी
देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन कर्मचारियों, अधिकारियों के स्थानांतरण हो चुके हैं, उनको तत्काल कार्यमुक्त किया जाये। यह निर्देश सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने दिए।
आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 को सकुशल कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अभिनव कमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से परिक्षेत्र प्रभारियों एवं समस्त जनपद प्रभारियों के साथ बैठक आहूत की थी।
बैठक में निर्देश दिये गये कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का स्वयं गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार जनपदों का पुलिस बल का व्यवस्थापन प्लान तत्काल तैयार कर लिया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाइसेन्सी शस्त्रों के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों एवं शस्त्र अधिनियम में प्रावधानित प्रावधानों का गहनता से अवलोकन कर उसके अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये। निर्वाचन डयूटी में लगने वाले पुलिस बल का मैनुअल के अनुसार समय से प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया जाये।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये जा चुके हैं अथवा नहीं, सुनिश्चित कर लें और जिन कार्मिकों के स्थानान्तरण हो चुके हैं, उनको तत्काल सम्बन्धित जनपद/इकाई हेतु कार्यमुक्त कर दे। साथ ही थाना प्रभारी की नियुक्ति के समय निरीक्षक/उपनिरीक्षक की वरिष्ठता को ध्यान में रखे जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। भविष्य में धरने/प्रदर्शन आदि करने वालों से वार्ता कर उन्हें शान्तिपूर्वक प्रदर्शन किये जाने से अवगत कराया जाये। सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सम्पादित करायी जाये। चुनाव के दौरान राज्य में आने वाले वीवीआईपी/वीआईपी को प्रदत्त सुरक्षा श्रेणी के अनुसार त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
इस बैठक में उत्तराखंड अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, अपराध एवं कानून व्यवस्था कृष्ण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार वी के, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, पी/एम, सुश्री पी रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सुखबीर सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज