हरिद्वार में अवैध निर्माण पर सिंचाई विभाग की कार्रवाई, ध्वस्तीकरण की तैयारी
हरिद्वार, 13 सितंबर (हि.स.)। कनखल क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण और निर्माण काे लेकर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग एक्शन में है। विभाग ने जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने की तैयारी कर ली है।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जिलेदार आराजी ने बताया कि हरिद्वार जनपद में बहुत सारी भूमि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के स्वामित्व में है। इसी में से कनखल क्षेत्र में आनंदमयी द्वार के समीप उत्तर प्रदेश की राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण व जालीदार गेट लगाने की शिकायत मिली थी, जो जांच में सही पाई गई है और जल्द सिंचाई विभाग की इस भूमि पर पर किए गए अतिक्रमण को धवस्त किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमणकारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाही भी की जाएगी।
जिस स्थल पर यह सरकारी भूमि कब्जाने का प्रयास किया जा रहा हैं। वहां प्रायोजित तरीके पहले पन्नी आदि लगाकर दुकानें बनाई गई और इन्हीं दुकानों की आड़ में दिवार तोड़कर गंगा की तरफ अतिक्रमण कर अतिक्रमणकारियों ने चारदिवारी कर लोहे का गेट लगवा दिया गया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला