आईडीपीएल चौकी के बाहर खड़े पांच वाहन धू-धू कर जले, मचा हड़कंप

 




















ऋषिकेश, 06 अप्रैल (हि.स.)। आईडीपीएल चौकी के बाहर शनिवार की सुबह खड़े आधा दर्जन वाहनों अचानक धू-धू कर जलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि सुबह 8:30 बजे चौकी के सामने रोड साइड में सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए खड़े पांच वाहनों में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने सिगरेट पीकर चौकी के सामने कबाड़ में फेंक दिया, जिससे आग लग गई और वहां खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिए जाने के बाद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज